भूमि

विद्यालय कुल 78 हजार वर्ग फिट जिसमे एक विशाल खेल मैदान भी सम्मिलित है |

भवन

निर्मित भवन 26 हजार 970 वर्ग फिट जो तो पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित है |

कक्ष

कुल कक्ष 18 कुल प्रसासनिक कक्ष 7 प्रयोगशाला कक्ष 4 पुस्तकालय कक्ष 1 हाल 3

कार्यालय

विद्यालय कार्यालय ४०० वर्ग फीट में में विद्यालय के मुख्य भाग में स्थित है |

विद्यालय के बारे में

भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विश्व का सबसे बड़ा अशासकिया शिक्षण संस्थान हे विद्या भारती के मार्गदर्शन में तिस हजार से अधिक विद्यालय देश में संचालित हे विद्या भारती द्वारा ऐसी प्रणाली का विकास किया गया हे जिससे की छात्रों का सर्वांगीण विकास हो एवं उनका जीवन अपने राष्ट्र के समग्र विकास एवं संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाने हेतु समर्पित हो यह विद्यालय राष्ट्र के नैनिहालों को सहेजने व सवारने का कार्य कर रहा हे एक हजार पचास भैया बहिनो को ६१ विद्वान् आचार्य दीदी शिक्षित कर रहे हे इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर निकले विद्यार्थी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभा रहे है |

हाईलाईट

प्रसतावाना

विद्याभारती अखिलभारतीय शिक्षा संसथान द्वारा मार्गदर्शित सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रान्त से सम्बंधित  सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  की स्थापना  को हुई | इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा शिशु पूर्वार्द्ध से द्वादशी तक भैया बहिन अध्यनरत है |

उद्देश्य

इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना हे जिसके द्वारा ऐसी यूआ पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिंदुत्व निष्ट एवं राष्टृ भक्ति से ओतप्रोत हो शारीरिक , प्राणिक , मानशिक , बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनोतियो का सामान सफलता पूर्वक कर सके और उसका जीवन ग्रामो , वनो , गिरी कन्दरावो एवं झुग्गी झोपडी में निवास करने वाले दिन दुखी अपने आभाव ग्रश्त बांधवो को सामाजिक कुरीतिओ , शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो
 

2000
कुल विद्यार्थी
1050
छात्र
950
छात्राए
72
शिक्षक

सांख्यिकी

मान्यता

सन्देश

अध्यक्ष का सन्देश

विद्यालय प्रतिवर्ष उन्नति की और अग्रसर हो और हमारा जो ध्येय हे सबके साथ सामान शिक्षा और शिक्षा के छेत्र में अधिक से अधिक प्रतिभावो का निर्माण करे

प्राचार्य का सन्देश

विद्यालय हम सभी साथी आचार्यो के लगन एवं पूर्ण मेहनत से दिनोदिन उन्नति की और अग्रसर हो और इस देश की भावी पीढ़ी का निर्माण पूरी सजकता से हो